Bhopal News: चौकीदार की हत्या करने वाला सीरियल किलर भोपाल में गिरफ्तार | Serial Killer

2022-09-02 1



#bhopalnews #serialkiller #arrested

सागर के सीरियल किलर को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सागर में चार हत्याएं करने  के बाद आरोपी भोपाल आ गया था। उस पर अब तक छह हत्या करने का आरोप लग चुका है। पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं भोपाल में सोते हुए चौकीदार हत्या करते हुए वह सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गया था, जिसके वीडियो वायरल हो रहे थे